मुरैना। आपने चम्बल की घाटी में खूंखार डकैतों द्वारा अपहरण के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा किसी जनप्रतिनिधि का अपहरण किया जाए, ऐसा पहली बार सुना है. ताजा मामला मुरैना जिले से है. श्योपुर जिले के जिला पंचायत सदस्य कैलारस से गायब हो गए है. कांग्रेसी नेता पुलिसकर्मियों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुरैना एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस समर्थक जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर नकाबपोशों को सौंप दिया है. एसपी ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन कर रहे 5 विधायक और एक पूर्व मंत्री सहित 31 कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया.
kidnapping In Morena: श्योपुर जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण, कांग्रेसियों ने SP ऑफिस का किया घेराव, 5 विधायक एक पूर्व मंत्री सहित 31 गिरफ्तार - कांग्रेसियों ने मुरैना SP ऑफिस घेरा
मुरैना के जौरा-कैलारस के बीच श्योपुर के जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा को अगवा कर लिया है. कांग्रेस मुरैना पुलिस पर अपहरण के आरोप लगा रही है. कांग्रेसी नेता मुरैना एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा दोनों सदस्यों को रिहा कराया जाए. पुलिस, भाजपा नेताओं के दबाव में काम करना बंद करे. (MP Panchayat Chunav) (Sheopur District Panchayat Members kidnapped)
जिला पंचायत सदस्य हुए गायब:हाल ही में सम्पन्न हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के बाद,अब जिला अध्यक्ष पद के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गई है. जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियां अपने-अपने समर्थकों के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. जिला अध्यक्ष के लिए 29 जुलाई को सदस्यों के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न होने वाली है. चुनाव से ठीक एक दिन पहले श्योपुर जिले के जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारीलाल बैरवा मुरैना जिले के कैलारस कस्बे से अचानक गायब हो गए. जिला पंचायत सदस्यों के गायब होने पर कांग्रेस नेता एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस ने पुलिस पर लगाया अपहरण का आरोप:कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा के दौरान कहा कि जिला पंचायत सदस्य संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा समेत 3 लोग गुरुवार की दोपहर मुरैना से श्योपुर जा रहे थे. जौरा-कैलारस के बीच सिकरौदा में पुलिस की 6 गाड़ियों में सवार सब इंस्पेक्टरों समेत 30 सिपाही-हवलदारों ने संदीप शाक्य और गिरधारी लाल बैरवा को अगवा कर लिया. पुलिस के पास गिरधारी लाल बैरवा का फोटो था और सायबर सेल से बैरवा की लोकेशन ट्रेस की गई. कांग्रेस विधायक राकेश मावई, रवीन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा, बैजनाथ कुशवाह, अजब सिंह कुशवाह ने एसपी से कहा कि अपहृत जिपं सदस्यों को रिहा कराया जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो. एसपी ने विधायकों से कहा कि वह अपना आवेदन दे दें, जांच करा लेते हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई करेंगें.
(MP Panchayat Chunav) (Sheopur District Panchayat Members kidnapped) (Congress Gherao Morena SP Office) (Morena police Allegations of kidnapping) (Congress Targets BJP)