श्योपुर। विजयपुर के थाना रघुनाथपुर के अंतर्गत धोकरी गांव में विगत दिनों आबकारी विभाग और पुलिस की टीम अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आरोपियों के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में मामला दर्ज किया गया.
श्योपुर: ग्रामीणों के साथ हुई आबकारी कर्मियों की झड़प का मामला, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
विजयपुर के थाना रघुनाथपुर के अंतर्गत ग्राम धोकरी में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम के साथ हुई ग्रामीणों की झड़प मामले में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस ने ग्रामीणों के पक्ष में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर ज्यादती करने का आरोप लगाया है, साथ ही दर्ज किए गए सभी मामले वापस लेने की मांग की है.
विजयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के पक्ष में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आबकारी विभाग पर आरोप लगाए गया है कि, आबकारी विभाग एवं ठेकेदारों ने मिलकर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग की, बाद में प्रशासन की मिलीभगत से उन्हीं ग्रामीणों के ऊपर प्रकरण दर्ज कराया.
मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत व पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने विजयपुर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं धौकरी गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर तहसील में नारेबाजी की एवं उक्त मामले में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज किए गए प्रकरण को 15 दिन में वापस लेने एवं गोलियां चलाने वालों के खिलाफ हाई पावर कमेटी से जांच करवाने एवं उचित कार्रवाई की मांग की गई है. मांगे नहीं माने जाने पर कांग्रेस पार्टी ने गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन की चेतावनी दी है.