श्योपुर। देश और प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लगातार अलग-अलग जगहों से वारदातें सामने आ रही हैं. जिसे लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था फेल होने के भी आरोप लगाए.
बता दें कि, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, जबलपुर, मुरैना सहित कई जिलों में बीते 10 दिन के अंदर 15 युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, हालात ऐसे हैं कि, कई महिलाओं की पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिख रही है, जिससे नाराज कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार को दोषी ठहराया है.