मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sheopur आदिवासी किशोर को जबरन उठाने का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को मारपीट कर बच्चे को छुड़ाया, फिर किया पुलिस के हवाले - शिक्षा के नाम पर बरगलाने की कोशिश कर चुका था आरोपी

मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके श्योपुर से एक अजीबो-गरीब खबर आई है. जिसमें राजस्थान निवासी एक संप्रदाय विशेष के व्यापारी ने एक नाबालिग tribal teenager को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. यह तो अच्छा हुआ कि समय रहते बच्चे की आवाज पर वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर बच्चे को छुड़ा लिया. इसके बाद आरोपी की मार पिटाई करके उसे पुलिस को सौंप दिया.(accused handed over to police)

sheopur attempt to forcibly lift tribal teenager
आदिवासी किशोर को जबरन उठाने का प्रयास

By

Published : Nov 12, 2022, 1:31 PM IST

श्योपुर। शुक्रवार की शाम एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति ने tribal के 14 वर्षीय बालक को जबरन पकड़कर ले जाने का प्रयास किया. आरोपी बच्चे को पकड़ कर जब गाड़ी से ले जाने लगे को उसके द्वारा चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया. पहले उसके पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को Arrested कर उसे खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. (attempt to forcibly lift)

आदिवासी किशोर को जबरन उठाने का प्रयास

ऑटो में अकेले सफर कर रही युवती को चालक ने की अगवा करने की कोशिश, कूदकर बचाई जान, पुलिस ने युवती पर ही लगा दिए आरोप

पहले शिक्षा दिलाने के नाम पर बरगलाने की कोशिश की थीः जानकारी के अनुसार मामला देहात थाना इलाके के भीखापुर गांव का है. जहां कपड़ा बेचने पहुंचे राजस्थान के मांगरोल निवासी शहीद अहमद पर भीखापुर गांव के 14 वर्षीय बालक सोमबीर tribal को जबरन पकड़ कर ले जाने का प्रयास करने का आरोप है. फरियादी और उसके परिजनों की मानें तो शहीद अहमद बालक को इंदौर में पढ़ाई कराने की बात कह कर पहले बरगलाने का प्रयास कर रहा था लेकिन जब बालक ने उसकी बात नहीं मानी तो वह जबरन उसे पकड़ कर ले जाने लगा. फरियादी का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से इस बच्चे की रेकी कर रहा था. शहीद अहमद पढ़ाने के नाम पर उसे बरगलाने का कई बार प्रयास कर चुका था. जब उसे इसमें सफलता नहीं मिली तो आरोपी जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश करने लगा. इस बारे में थाना प्रभारी एनके शर्मा का कहना है कि, tribal teenager को किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के द्वारा जबरन ले जाने के प्रयास की शिकायत मिली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details