श्योपुर। लॉकडाउन को आज 18 दिन होने को जा रहे हैं. जहां जिला प्रशासन ने बाहरी जिलों से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले के हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
लॉकडाउन : प्रशासन सख्त, जिले की सभी सीमाओं को किया गया सील - श्योपुर समाचार
श्योपुर में प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है.
लॉकडाउन में प्रशासन सख्त
वहीं जिले के बंजारा डैम के पास के इलाके में दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जहां इलाके में प्रशासन ने पूरी तरह से नाकाबंदी कर रखी है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर और आम लोगों को प्रशासन के द्वारा नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर कॉल कर राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.