मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर प्रशासन की कार्रवाई - नशा मुक्ति

श्योपुर जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे दो नशा मुक्ति केंद्रों पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है. प्रशासन ने इन नशा मुक्ति केंद्रों को सील कर दिया है.

Sheopur
अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Dec 27, 2020, 12:31 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 3:54 PM IST

श्योपुर। जिले में पिछले कई सालों से अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे हैं. इन नशा मुक्ति केंद्रों पर शनिवार को जिला प्रशासन की टीम ने छापा मारते हुए सील करने की कार्रवाई की है. इससे शहर में संचालित दूसरे अवैध केंद्रों के संचालकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद वह कार्रवाई से बचने के लिए मौके से भाग खड़े हुए.

अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर प्रशासन की कार्रवाई

डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध रूप से दो नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहे थे. जिसकी जिला प्रशासन को जानकारी तक नहीं थी. इस दौरान आज हमने भौतिक सत्यापन करते हुए दोनों नशा मुक्ति केंद्रों का हाल जाना, जो पूर्ण रूप से अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं. नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए नरसिंह एक्ट के अंतर्गत इन का पंजीयन होना चाहिए. इन दोनों पर कोई पंजीयन नहीं होने के कारण हमने उनके मूल दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं. जो नशा मुक्ति केंद्रों पर मरीज मिले थे उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर रहे हैं.

अवैध नशा मुक्ति केंद्र हुए सील

श्योपुर-पाली हाईवे पर शिवपुरी बायपास पर संकल्प नशा मुक्ति केंद्र और छुटकारा नशा मुक्ति केंद्र पिछले कई सालों से संचालित हो रहे थे. जिसकी जिला प्रशासन को कोई जानकारी नहीं थी. जहां कई लोगों को केंद्रों पर भर्ती करके उनका नशा छुड़वाने के नाम पर रुपए वसूलने का काम करते थे. साथ ही उनसे मारपीट भी करते थे. जिसकी जानकारी कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को दी गई, तो उन्होंने शनिवार को डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव और महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन को पुलिस बल के साथ मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा. इन अफसरों ने दोनों मुक्ति केंद्रों को सील कर दिया है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details