श्योपुर। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन 2.0 का रविवार को आखिरी दिन है. जिसे लेकर श्योपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन की तारीख बढ़ाई जाने से लोगों को अब 17 मई तक राहत नहीं मिलेगी. हालांकि राशन सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की दुकानों के लिए जिला प्रशासन ने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट दी है.
श्योपुर: लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए प्रशासन तैयार, ये होगी आगे की रणनीति - लॉकडाउन का सख्ती से पालन
श्योपुर प्रशासन लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहां 4 कोरोना पॉजिटिव के पूरी स्वस्थ होने के बाद भी जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए तैयार प्रशासन
बता दें कि लॉकडाउन को लेकर बीते 1 महीने से लेकर अभी तक सभी तरह के समारोह रद्द हो गए हैं. श्योपुर के बंजारा डैम के पास हसनपुरा हवेली से 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जो पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. लेकिन पुलिस ने क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर रखा है. वहीं जिले की सीमाओं पर पुलिस सख्ती से निगरानी कर रही है.
Last Updated : May 3, 2020, 8:27 PM IST