श्योपुर।पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना महामारी लगातार रफ्तार पकड़ती जा रही है. जहां हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं श्योपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने जिलेभर में दो माह तक धारा 144 लागू कर दी है, जिसमें पांच लोगों से अधिक कहीं भी नजर आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, इसे देखते हुए कलेक्टर आगामी दो माह तक धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. इस दौरान जिले में आंदोलन, धरना, रैली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने के 48 घंटे पहले अनुमति लेनी होगी. तत्काल में कार्यक्रम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.