मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुंचे राजस्व अमले के साथ एसडीएम - MP News

अचानक भारी बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी पड़े. रविवार को ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने राजस्व अमले के साथ पहुंचे एसडीएम ने जांच कराने के बाद किसानों की फसलों का मुआवजा दिलाने का विश्वास दिलाया.

Sudden heavy rains, farmers' crop waste
एसडीएम ने लिया फसलों का जायजा

By

Published : Jan 4, 2021, 3:02 PM IST

श्योपुर।अचानक भारी बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी पड़े. इन ओलों ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी. ऐसे में ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों को लेकर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. रविवार को ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने राजस्व अमले के साथ पहुंचे एसडीएम ने जांच कराने के बाद किसानों की फसलों का मुआवजा दिलाने का विश्वास दिलाया.

मौसम बारिश ने किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरीके से तबाह कर दी है. जिसमें सरसों की फसल की तो पूरी तरीके से कमर तोड़ कर रख दी है, तो वहीं गेहूं और चने में 50% नुकसान बताया जा रहा है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. ऐसे में देर रात हुई ओलावृष्टि का जिले के मानपुर,सोईकलां,दांतरदा,क्षेत्र को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा.

इस दौरान रविवार को गांवों में पहुंचकर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा किया. उन्होंने नुकसान के संबंध में किसानों से कहा कि चिंता की कोई जरूरत नही हैं फसन को लेकर सर्वे कराया जाएगा. जिसमे जिस फसल का जितना नुकसान हुआ उसी हिसाब से सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी. दो किसानों का कहना है कि अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण हमारी फसल पूरी तरीके से तबाह हो गई है, ऐसे में सरकार पर ही एक आसरा है कि जल्द से जल्द मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details