श्योपुर- जिले की विजयपुर तहसील के चार पटवारी एक माह से अनुपस्थित थे, इन्हें कई बार नोटिस दिया गया. लेकिन पटवारियों ने नोटिस का जवाब तक भी नहीं दिया, कोरोना राहत और बचाव कार्य को लेकर आयोजित बैठकों से नदारद रहने वाले विजयपुर के चार पटवारियों पर निलंबन की कार्रवाई विजयपुर एसडीएम त्रिलोचन गौड़ द्वारा की गई है.
लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने चार पटवारियों को किया निलंबित - एसडीएम ने किया निलंबित
विजयपुर तहसील के चार पटवारी एक माह से अनुपस्थित थे, जिसके चलते एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने आदेश जारी करते हुए पटवारियों को निलंबित कर दिया.
लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने चार पटवारियों को किया निलंबित
एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए पटवारी सुनील मुजाल्दा, दिलीप कनेश, कुलदीप सिंगार, श्रृष्टि भालवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, चारों पटवारी लगातार अपने मुख्यालय से अनुपस्थित चल रहे थे.साथ में दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन न करते हुए काम के प्रति लापरवाही बरत रहे थे, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर इन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.