श्योपुर। जिले के विजयपुर में लॉकडाउन के चलते प्रशासन और पुलिस सतर्क है. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने फालतू घूम रहे बाइक सवारों पर चालानी कार्रवाई भी की.
एसडीएम ने बच्चों को दिये मास्क तो वहीं फालतू घूम रहे बाइक सवारों पर की गई चालानी कार्रवाई - एमपी समाचार
जिले में लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. जगह-जगह चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं. वहीं चेकपोस्ट से गुजर रहे बच्चों के पास मास्क नहीं दिखने पर SDM ने बच्चों को मास्क भी दिये.
प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं चेकिंग पॉइंट पर बैठकर मौके का जायजा ले रहे हैं. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ और डीएसपी प्रशिक्षु सतीश साहू विजयपुर बस स्टैंड पर बनी चेकिंग पॉइंट पर मौके का जायजा ले रहे थे. तभी इमरजेंसी सेवा के लिए महिला अपने बच्चों को को लेकर निकल रही थी. बच्चों के मुंह पर मास्क ना दिखने पर एसडीएम ने उन बच्चों को मास्क दिए और बच्चों ने भी अपने मुंह पर तुरंत मास्क लगाए.
प्रशासन द्वारा गरीबों को राशन के पैकेट दिए जा रहे हैं. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस विजयपुर में बार-बार फ्लैग मार्च भी निकाल रही है. विजयपुर की सीमाएं पूरी तरह लॉक कर दी गई हैं. वहीं पुलिस लगातार लोगों से अपने घर पर ही रहने की अपील कर रही है.