श्योपुर। विजयपुर में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के साथ मारपीट और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले जाने के मामले में एक दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, जिसे लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. मामले पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात भले कर रहे हैं, बावजूद इसके लोगों में खौफ है.
पुलिस के साथ मारपीट करने वाले रेत माफिया अब भी फरार, नहीं हुई गिरफ्तारी - Police beaten in Vijaypur
विजयपुर में इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के साथ मारपीट और अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले जाने के मामले में अभी पुलिस के हाथ खाली हैं.
विजयपुर में रेत माफिया ने की पुलिस कि पिटाई
बता दें बीते रोज विजयपुर में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने दिन दहाड़े कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था और जब्त की गई ट्रैक्टर ट्रॉली ले गए थे. मामला विजयपुर के गढ़ी चेक पोस्ट का था. बता दें इससे पहले भी 15 दिन पहले भी एसडीएम और तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई थी.