श्योपुर। पति-पत्नी के नदी में डूबकर मौत की घटना आवदा थाना इलाके के केरकागांव के पास जंगल की है. केरका गांव निवासी रामस्वरूप आदिवासी अपनी पत्नी बिट्टी बाई के साथ रविवार की शाम जंगल में लकड़ी लाने के लिए गए थे. इसी दौरान सीप नदी के नाले में अचानक उफान आ गया. इसके बाद वे संभल नहीं सके और पानी के तेज बहाव में बह गए.
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान :घटना की जानकारी मिलने के बाद देहात थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बरामद किए. इनका सोमवार को जिला मुख्यालय पर पीएम कराया गया. ग्रामीण दंपती की मौत नाले में डूबने की वजह से बताई जा रही है.