मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Accident Sheopur MP : नदी में अचानक आए तेज बहाव में बह गए ग्रामीण दंपति, तीन किमी दूर मिले शव - श्योपुर पति पत्नी के नदी में डूबकर मौत

श्योपुर जिले में लकड़ी लाने के लिए घर से जंगल की ओर निकले दंपती नाले में अचानक आए उफान की वजह से बह गए. दोनों के शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर नाले के पास झाड़ियों में मिले. (Couple washed away in river) (Couple bodies found three km away)

Couple washed away in river
श्योपुर पति पत्नी के नदी में डूबकर मौत

By

Published : Jun 20, 2022, 7:30 PM IST

श्योपुर। पति-पत्नी के नदी में डूबकर मौत की घटना आवदा थाना इलाके के केरकागांव के पास जंगल की है. केरका गांव निवासी रामस्वरूप आदिवासी अपनी पत्नी बिट्टी बाई के साथ रविवार की शाम जंगल में लकड़ी लाने के लिए गए थे. इसी दौरान सीप नदी के नाले में अचानक उफान आ गया. इसके बाद वे संभल नहीं सके और पानी के तेज बहाव में बह गए.

तेज बहाव में बह गए ग्रामीण दंपति

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान :घटना की जानकारी मिलने के बाद देहात थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बरामद किए. इनका सोमवार को जिला मुख्यालय पर पीएम कराया गया. ग्रामीण दंपती की मौत नाले में डूबने की वजह से बताई जा रही है.

Death by Drowning: पिता के कंधे पर बैठकर नहा रहे बेटे की ब्रम्हपुरी घाट में डूबने से मौत, बनारस से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया था परिवार

पीएम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस :पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताने की बात कही है. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि आगरा थाना इलाके के जंगल में लकड़ी लाने के लिए घर से निकले दंपती की मौत हो गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी मौत किन कारणों से हुई है. (Couple washed away in river) (Couple bodies found three km away)

ABOUT THE AUTHOR

...view details