श्योपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. प्रशासन ने शांति धाम की जमीन को जेसीबी चलवा कर दबंगों से अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की थी. जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मचना शुरु हो गया है.
श्योपुर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर, भू माफियाओं में मचा हड़कंप - encroachment free
श्योपुर जिले में प्रशासन ने मोहनपुर गांव के शमशान की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी चलवा कर हटाया. जिसके बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
बता दें कुछ दिन पहले वीरपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत के मोहनपुर गांव के शमशान की भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर रखा था. वहीं गांव में एक दलित वृद्ध की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार के लिए शमशान में जगह नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने तहसीलदार को सूचना दी, लेकिन प्रशासनिक अफसर दबंगों के सामने बेबस नजर आए और अतिक्रमण नहीं हटा सके. जिसके बाद शमशान से दूर नाले के पास अंतिम संस्कार करना पड़ा.
वहीं इसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद वीर सिंह के नेतृत्व में राज्य और पुलिस की टीम मोहनपुर पहुंची, जहां शमशान की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया.