मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के चलते सड़क में हुए गड्ढे, लोग हो रहे परेशान - श्योपुर न्यूज

श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके की सड़क बद से बत्तर हो चुकी है, जहां बारिश के समय में सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोग काफी परेशान हैं.

बारिश के चलते खराब हुई सड़क

By

Published : Aug 28, 2019, 11:06 AM IST

श्योपुर। विजयपुर इलाके की सड़कें बारिश की वजह से बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी हैं. जिसके चलते बारिश के समय सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से वाहनों चालकों व आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने उन्हें पता ही नहीं लग पता कि सड़क में कौन से जगह पर गढ्ढे है इस वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं. ऐसा ही हादसा हाल ही में हुआ हैं, जहां रक्षाबंधन का त्योहार मनाने कार से घर लौट रहे एक परिवार के 4 साल के बच्चे की मौत सड़क हादसे की वजह से हो चुकी है.

बारिश के चलते खराब हुई सड़क

बता दें कि विजयपुर की मुख्य रोड टेंटरा से धोविनी तक 50 किमी लंबी हैं. यह रोड विजयपुर को जिला मुख्यालय के अलावा मुरैना, शिवपुरी और ग्वालियर जैसे शहरों से जोड़ती है. लेकिन लंबे समय से इस सड़क का मेंटेनेंस भी नहीं करवाया गया हैं.जिसकी वजह से विजयपुर नगर के साथ आस-पास के 80 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर न तो जिला प्रशासन का ध्यान जा रहा हैं और न ही इलाके के जनप्रतिनिधि जिसके चलते सड़क जर्जर हो चुका हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details