मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर से रितेश जाट ने किया टॉप, 300 में से 298 अंक किए अर्जित

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट घोषित किया. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया है. वहीं आज 4 विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें श्योपुर से रीतेश जाट ने टॉप किया है.

Topper Ritesh Jat
टॉपर रितेश जाट

By

Published : Jul 4, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 10:56 PM IST

श्योपुर।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन ही रिजल्ट घोषित किया है. शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं के दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया, वहीं शनिवार को चार विषयों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. श्योपुर जिले के रीतेश जाट ने टॉप किया है.

टॉपर रितेश जाट से ईटीवी भारत ने की बात

कक्षा 10वीं के छात्र रितेश जाट ने 300 में से 298 अंक हासिल करके प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है. जिसे लेकर छात्र के परिजन खुशी जाहिर कर रहे हैं. रितेश ने प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि जिले का नाम भी प्रदेश भर में रोशन किया है.

रितेश जाट जिले के गुरु नागदा गांव के किसान रामनरेश जाट के बेटे हैं और मां हाउस वाइफ हैं. रीतेश श्योपुर ने निजी स्कूल में पढ़ाई करके बिना कोई ट्यूशन किए घर पर मेहनत की थी और इसका परिणाम है कि उन्होंने न सिर्फ जिला टॉप किया है, बल्कि प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है. जिले में रितेश ही नहीं बल्कि दो और छात्र जिन्होंने प्रदेश के टॉप 10 की सूची में अपने नाम दर्ज कराते हुए सातवां और नौवां स्थान हासिल किया है. टॉप 10 में जगह बनाने वाले प्रियांश ने 300 में से 297 और लावण्यमा ने 300 में से 296 अंक हासिल किए हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details