श्योपुर। राजस्व विभाग द्वारा सहसराम गांव में शिविर का आयोजन किया गया. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ की अगुआई में लगे राजस्व शिविर में पटवारी, तहसील कार्यालय से लेकर जनपद से जुड़े कुल 68 मामलों के आवेदन आए हैं. इनमें से करीब 15 मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया है.
सहसराम में लगा राजस्व शिविर, जनपद से जुड़े कुल 68 मामलों केे आए आवेदन - Application for 68 cases
श्योपुर में सहसराम गांव में राजस्व विभाग की तरफ से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद से जुड़े कुल 68 मामलों के आवेदन आए हैं.
सहसराम के स्कूल परिसर में लगे राजस्व शिविर में जमीनों की किताब दिए जाने की मांग लेकर 24 आवेदन आए है. 30 ऐसे किसान भी शिविर में पहुंचे जिन्हें पंजीयन के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है. इनके अलावा अतिक्रमण हटाने के तीन, सीमांकन के तीन, नामांतरण, रास्ता निकालने और पट्टे दिए जाने के लिए एक-एक आवेदन आया है. जबकि 5 आवेदन ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत कार्यालय से जुड़े हुए थे.
एसडीएम ने भू-अधिकार ऋण पुस्तिका, अतिक्रमण, नामांतरण, संबंधी मामलों का निराकरण मौके पर ही किया. वहीं कुछ मामलों के निराकरण की जिम्मेदारी तहसीलदार धर्मेन्द्र चौहान, जनपद सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय पटवारी शंकरसिंह डाबर को दी गई है, जल्द से जल्द मामलों के निराकरण की बात भी की गई है.