श्योपुर।शहर में सड़क नहीं होने की वजह से परेशान महिलाओं सहित करीब 50 वार्डवासियों ने नगर पालिका CMO को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए रहवासियो ने जल्द से जल्द सड़क निमार्ण की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही सड़क निर्माण नहीं हुआ तो नगर पालिका का घेराव कर धरना देंगे.
सड़क के लिए वार्डवासियों ने CMO को सौंपा ज्ञापन
श्योपुर में सड़क की मांग के लिए वार्डवासियों ने नगरपालिका CMO को ज्ञापन सौंपा.
मामला वार्ड नंबर 14 का हैं, जहां पिछले 20 साल से सड़क नहीं होने है. इस कारण रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बुधबार को सभी वार्डवासी एकत्रित होकर सड़क की मांग को लेकर नगर पालिका सीएमओ के दफ्तर पहुंचे. और अपनी समस्याओं से अवकात कराया.
वार्डवासियों का कहना है कि पिछले 20 साल से वार्ड में सड़क नहीं है. जिस वजह से सभी वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जब भी चुनाव आते हैं तो वोट लेने के लिए तो नेता लोग आ जाते हैं, लेकिन विकास के नाम पर कोई ध्यान नहीं देता है. अगर जल्द हमारी बस्ती की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे.