श्योपुर। मंगलवार के दिन कोविड-19 और पोषण प्रति को लेकर गांधी सेवा आश्रम द्वारा जन जागरूकता अभियान को लेकर, आज मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने हरी झंडी दिखाकर गांधी सेवा आश्रम से अंचल के लिए रवाना किया है.
श्योपुर: कोरोना के खिलाफ जंग जारी, लोगों को जागरूक करने के लिए गांधी सेवा आश्रम द्वारा निकाली गई रथ यात्रा - गांधी सेवा संघ
श्योपुर में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है, इसी कड़ी में मंगलवार को गांधी सेवा संघ ने जन जागरूकता अभियान के तहत रथ यात्रा निकाली गई, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया.
![श्योपुर: कोरोना के खिलाफ जंग जारी, लोगों को जागरूक करने के लिए गांधी सेवा आश्रम द्वारा निकाली गई रथ यात्रा श्योपुर में जन जागरूकता अभियान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:12:23:1601379743-mp-she-02-covid-rath-pkg-mp10035-29092020170530-2909f-01992-177.jpg)
श्योपुर में जन जागरूकता अभियान
वहीं समाजसेवी कैलाश पाराशर जी का कहना है कि जिला ही नहीं बल्कि पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है, ऐसे में गांधी सेवा आश्रम के द्वारा इससे बचने के लिए उपाय और जागरूक अभियान चलाया जाएगा, जिससे लोगों इस महामारी से बचा जा सके.