मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरों की टोली से बचना चाहिए- राकेश टिकैत - Rakesh takit in Sheopur

कृषि कानूनों के विरोध में किसान रैली का श्योपुर जिले में आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया.

Rakesh Tikait
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : Mar 8, 2021, 4:37 PM IST

श्योपुर।केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान रैली का श्योपुर जिले में आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सभा में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय किसान यूनियन संघ के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चंदुनी सहित मध्यप्रदेश के छह जिलो के किसान रैली में शामिल होने के लिये श्योपुर आए है. राकैश टिकैत किसानों से संपर्क करने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना का दौरा करेंगे. इसका मकसद कानूनों के खिलाफ किसानों को लामबंद करना है. किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता टिकैत ने कहा कि इस देश में जय राम और जय भीम के नारे लगाने पड़ेंगे. हमारा देश तब आजाद होगा और लुटेरों की टोली से बचना चाहिए.

श्योपुर: किसान महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत करेंगे सभा को संबोधित

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से 12 दौर की वार्ता चली लेकिन कुछ खास नहीं निकला. मंत्री को कोई हक नहीं हैं हमने जो भी सवाल किया उस का जबाव लेने मंत्री अंदर कमरे में जाते थे. उन्होंने मंच से किसानों से आग्रह पूर्वक कहा आपको आंदोलन और तेज करना होगा, क्योंकि अभी सरकार से बातचीत का कोई पता नहीं है. सरकार का कहना हैं कि जब किसानों की कटाई चालू होगी तब आंदोलन खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे साथियों सरकार कहती हैं कि एमएसपी खत्म हो जाएं. उन्होंने कहा कि साथियों हम सुन रहे थे दो कि पुलिस की बेरिकेड कर दिए है. लेकिन तुम्हे इस परमिशन की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि तुम बेरिकेड यहां के नहीं तोड़ सकते हो दिल्ली के कैसे तोड़ोगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details