मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में कृषि कानूनों को विरोध, किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली - Farmers tractor rally

किसानों द्वारा श्योपुर में कृषि कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया.

Tractor rally
ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 26, 2021, 6:15 PM IST

श्योपुर। नए कृषि कानून के विरोध में जिले में किसानों ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया. ट्रैक्टर रैली के जरिए विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया. इस दौरान सड़कों पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे.

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

जिला मुख्यालय से सटे हुए सलापुरा इलाके से शुरू हुई किसानों की ये ट्रैक्टर रैली बायपास से होते हुए पहले शिवपुरी हाईवे पर पहुंची. फिर ट्रैफिक थाने रेलवे स्टेशन जयस्तंभ चौक और पटेल चौक से बड़ौदा और रोड होते हुए कृषि उपज मंडी तक पहुंची. किसानों की तिरंगा यात्रा इतनी विशाल थी कि दूर-दूर तक सिर्फ किसान और ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर दिखाई दे रहे थे.

किसान नेता राधेश्याम ने कहा कि आज 26 जनवरी के मौके पर हम केंद्र सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि किसान इन कानूनों से खुश नहीं है. आप हम पर ये कानून जबरन थोप नहीं सकते. इन्हें वापस लेना होगा. तभी ये आंदोलन खत्म होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details