मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरू पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे शिष्य, घर से ही लिया आशीर्वाद - guru purnima news

गुरू पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर के गुरू धामों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान लोगों ने अपने अपने गुरुओं का पूजन किया और दान-पुण्य कर प्रसादी ग्रहण की. हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस साल गुरू पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम फीके रहे.

Programs organized on Guru Purnima in Sheopur
गुरू पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम

By

Published : Jul 5, 2020, 2:08 PM IST

श्योपुर। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर के गुरू धामों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान लोगों ने अपने अपने गुरुओं का पूजन किया और दान-पुण्य कर प्रसादी ग्रहण की. हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस साल गुरू पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम फीके रहे. लोगों ने सामाजिक दूरी बनाकर अधिकतर घरों में ही गुरू की प्रतिमा का पूजन कर गुरू पूर्णिमा मनाई.

रविवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शहर के जत्ती घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां हर साल कार्यक्रम आयोजित कर भंडारा कराया जाता है. लॉकडाउन के चलते कार्यक्रम में शिष्यों की संख्या कम रही.

वहीं गिर्राज घाट मानपुर, जाबदेश्वर मंदिर रामेश्वर सहित अन्य जगहों पर छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित हुए. इसके अलावा सरौनी सहित अन्य मंदिरों पर इस बार गुरुओं की मनाही के बाद किसी तरह के कार्यक्रम नहीं किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details