श्योपुर। जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सहसराम गांव के पोलिंग बूथ ने श्योपुर प्रत्याशी से लेकर भोपाल तक के अफसरों की नींद उड़ा दी है. दरअसल पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां मतदान के बाद मतदानकर्मी पोलिंग बूथ से पूरा सामान समेटकर वापास लाना ही भूल गये.
मतदानकर्मी भूले महत्वपूर्ण दस्तावेज मतदानकर्मी ईवीएम,वीवीपैट मशीन ही सिर्फ वापस लेकर बस में बैठ गए, जबकि बाकी दूसरे महत्वपूर्ण सामान मतदान केंद्र पर ही छोड़ आये. खास बात ये है कि जब रात में दस्तावेज पोलिंग बूथ से लाने के लिये मतदानकर्मियों को सहसराम भेजा गया, तो वहां से दस्तावेज चोरी हो चुके थे. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में इसकी सूचना सामान्य प्रेक्षक से लेकर भोपाल निर्वाचन तक के अफसरों को दी गई है.
बताया जा रहा है कि सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी और नेताओं को भी इस घटना की जानकारी दी गई है. जिसके बाद सबकी सहमति मिलने पर पंचनामा बनाया गया. अफसरों का दावा है कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है, लेकिन गसवानी थाना प्रभारी केएस तोमर ने बताया कि सोमवार की शाम ऐसे किसी मामले में एफआईआर करना तो दूर, किसी प्रकार का आवेदन या पत्र भी हमें नहीं मिला.
डायरी और लेखापत्र पोलिंग बूथ से गायब
निर्वाचन से जुड़े अफसरों के मुताबिक ईवीएम से मतदान के बाद भी पीठासीन अधिकारी की डायरी और मत लेखापत्र का बहुत महत्व होता है. पीठासीन की डायरी में मतदान का पूरा ब्योरा रहता है, जिसमें मतदान से पहले मॉकपोल कितने बजे हुए, मतदान कितने बजे शुरू हुआ और कितने बजे तक चला, इन सबका विवरण होता है. इसके अलावा मत लेखापत्र में वोटों की पूरी जानकारी होती है. जब ईवीएम खोलकर वोटों की गिनती होती है, तब मत लेखापत्र से भी मिलान किया जाता है.