श्योपुर: एक ओर कोरोना वायरस को लेकर दिन और रात 24 घंटे पुलिस विभाग पूरी तरह से लोगों को समझाइश देकर घर में रहने की और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर सईपुरा गांव में पुलिस का मनोबल कम ना हो, जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ का सम्मान पूर्वक भव्य स्वागत किया और सम्मान रखते हुए शॉल भेंट की गई.
श्योपुर: पुलिसकर्मियों का शॉल भेंटकर किया गया सम्मान
सईपुरा गांव में पुलिस का मनोबल कम ना हो, जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा समस्त पुलिसकर्मी, ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ का सम्मान पूर्वक भव्य स्वागत किया गया.
पुलिसकर्मियों का शॉल देकर किया गया सम्मान
ग्रामीणों ने वादा किया कि हम लोग लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करेंगे. इस दौरान पुलिस ने कोरोना वायरस को एक महामारी के रूप में बताते हुए बचाव के लिए सभी को घर पर ही रहने की और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश भी दी गई.