श्योपुर।पूछताछ के नाम पर थानेदारों ने एक महिला सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनके पूरे शरीर में चोट के गंभीर निशान पड़ गए हैं. इस घटना के बाद पीड़ित महिला और पीड़ित लोगों ने शुक्रवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट के साथ SP ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए SP ने एक ASI को लाइन अटैच कर दिया और मामले की जांच ASP प्रेमलाल कुर्वे को सौंपी दी है.
मामला बीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीरपुर थाना प्रभारी एपीएस जादौन, ASI सुरेश धाकड़ सहित चार-पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला सहित तीन लोगों को बेरहमी से पीटे जाने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट के हस्तक्षेप के बाद SP संपत उपाध्याय ने वीरपुर थाने में पदस्थ ASI सुरेश धाकड़ को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है और घायल फरियादियों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं.