मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने एक महिला समेत 3 लोगों को बेरहमी से पीटा, SP ने ASI को किया लाइन अटैच - बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट

श्योपुर में एक महिला सहित तीन लोगों ने बीरपुर थाना पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ पूछताछ के नाम पर बेरहमी से मारपीट की है. इस मामले की जानकारी लगते ही SP संपत उपाध्याय ने ASI सुरेश धाकड़ को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है.

ricerttttttttttttttttttt
ricerttttttttttttttttttt

By

Published : Oct 31, 2020, 6:01 PM IST

श्योपुर।पूछताछ के नाम पर थानेदारों ने एक महिला सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनके पूरे शरीर में चोट के गंभीर निशान पड़ गए हैं. इस घटना के बाद पीड़ित महिला और पीड़ित लोगों ने शुक्रवार को बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट के साथ SP ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है. शिकायत के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए SP ने एक ASI को लाइन अटैच कर दिया और मामले की जांच ASP प्रेमलाल कुर्वे को सौंपी दी है.

पुलिसकर्मियों ने एक महिला समेत 3 लोगों को बेरहमी से पीटा

मामला बीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीरपुर थाना प्रभारी एपीएस जादौन, ASI सुरेश धाकड़ सहित चार-पांच पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला सहित तीन लोगों को बेरहमी से पीटे जाने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट के हस्तक्षेप के बाद SP संपत उपाध्याय ने वीरपुर थाने में पदस्थ ASI सुरेश धाकड़ को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है और घायल फरियादियों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं.

जंगल में ले जाकर की पिटाई

फरियादियों का कहना है कि पूछताछ का बहाना लेकर हमें गांव से पांच किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर बीरपुर थाना पुलिस के कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं रघुनाथपुर थाना में ले जाकर महिला के साथ भी मारपीट की गई. बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश जाट का कहना है कि अभी जानकारी मिली के बीरपुर थाना पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों को बेरहमी से पीटा है, जिस पर SP संपत उपाध्याय ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details