श्योपुर। ढोढर थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ले में पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ढोढर पुलिस थाने में पदस्थ तीन पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में रहवासियों के साथ मारपीट की है. पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एएसपी प्रेमलाल कुर्वे से की है. ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिसकर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों ने ASP से की शिकायत, मारपीट करने का लगाया आरोप - ASP Premlal Kurve
श्योपुर के ढोढर थाना क्षेत्र के जाटव मोहल्ले के ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत उन्होंने एएसपी प्रेमलाल कुर्वे से की है.
![पुलिसकर्मियों के खिलाफ ग्रामीणों ने ASP से की शिकायत, मारपीट करने का लगाया आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4862496-thumbnail-3x2-sh.jpg)
ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों ने की शिकायत
ग्रामीणों के मुताबिक कि बुधवार की रात रहवासी जाटव मोहल्ले में बैठे थे, इसी दौरान नशे में धुत्त सिविल ड्रेस में तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और रहवासियों से गाली-गलौज करने लगे. ग्रामीणों का आरोप है विरोध करने पर पुलिसवालों ने उनके साथ मारपीट की. उसके बाद जबरन उन्हें पुलिस थाने ले गए.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एएसपी प्रेमलाल कुर्वे से की है. ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. तीनों पुलिसकर्मी ढोढर थाने में पदस्थ हैं.
Last Updated : Oct 25, 2019, 10:45 AM IST