ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के भतीजे की दुकान पर पुलिस ने मारा छापा, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर की कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लंघन

श्योपुर में पुलिस ने पूर्व बीजेपी विधायक के भतीजे की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है, जानकारी मिली थी की लॉकडाउन में प्रमोद विजयवर्गीय अपने कपड़े की दुकान खोलकर कपड़े बेच रहा है.

Police raid
दुकान पर पुलिस ने मारा छापा,
author img

By

Published : May 2, 2020, 4:12 PM IST

श्योपुर।कोतवाली थाना पुलिस द्वारा बीजेपी के पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय के भतीजे की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई, इसमें पूर्व विधायक के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक का आरोपी भतीजा प्रमोद विजयवर्गीय शहर का बड़ा कपड़ा व्यापारी है जो लॉकडाउन होने के बाद भी शहर के मेन बाजार में स्थित अपनी कपड़ा दुकान में बाहर से ताला लगवाकर 12-15 ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठाकर कपड़ा बेच रहा था.

जिसकी सूचना किसी के द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा तो दुकान के अंदर से 12-15 ग्राहक मिले, जो पुलिस को देखकर दुकान से भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस ने पूर्व विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में हडकंप मच गया है.

कोतवाली के प्रभारी टीआई यश विजोरिया का कहना है कि उन्हें दुकान के भीतर ग्राहकों को बैठाकर कपड़े बेचने की सूचना मिली थी, इस पर उनके द्वारा छापामार कार्रवाई की गई, इस पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details