मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा, दोबारा किया गया भर्ती

विजयपुर के NRC से जो कुपोषित बच्चे और उनके परिजन चले गए थे, उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से लाया गया है. दरअसल क्षमता से ज्यादा बच्चों की भर्तियां होने से एनआरसी में अव्यवस्था फैल गई थी, जिससे कुछ मां अपने बच्चों को लेकर चली गई थीं.

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा

By

Published : Jul 10, 2019, 3:15 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर के NRC से जो कुपोषित बच्चे और उनके परिजन चले गए थे, उन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से लाया गया है. दरअसल मांएं अपने कुपोषित बच्चों को लेकर चली गई थीं, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस की मदद से कुपोषितों को ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. कुपोषण से लगातार हो रही मौतों के बाद प्रशासन गंभीर कुपोषितों को ढूंढने लगा हुआ है. जिले के अलग-अलग इलाके से 11 गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया था.

NRC से चले गए कुपोषित बच्चों और उनकी मां को पुलिस की मदद से ढूंढा


बता दें कि विजयपुर के एनआरसी से दो कुपोषितों को लेकर उनकी मां चली गई थीं, जिन्हें पुलिस की मदद से ढूंढकर फिर से एनआरसी लाया गया है. वहीं प्रशासन ने एनआरसी में मीडिया के कैमरों पर प्रतिबंध लगा दिया है.


वहीं मंगलवार को कराहल एनआरसी में 8 गंभीर कुपोषित बच्चे भर्ती कराए गए हैं. श्योपुर और विजयपुर एनआरसी में 3-3 कुपोषित बच्चों की भर्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि एनआरसी में क्षमता से दोगुने बच्चे भर्ती किए गए थे, जिससे वहां काफी अव्यवस्थाएं दिखीं. इस घटना के बाद विजयपुर एनआरसी में प्रशासन ने गार्ड तैनात किए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले करीब 22 कुपोषित बच्चों की भर्ती NRC में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details