श्योपुर। अगरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने आरोपी से 4 जिलेटिन राॅड, विस्फोटक पदार्थ मिला है. जिसे जब्त कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
दो हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, जिलेटिन रॉड सहित विस्फोटक बरामद - पुलिस अधीक्षक शयोपुर संपत उपाध्याय
श्योपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक शयोपुर संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन व एसडीओपी विजयपुर वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्ग दर्शन में में फरारी काट रहे आरोपी शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आरोपी गांव किरवारा में आया था, जो विस्फोट अधिनियम में आरोपी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शयोपुर ने दो हजार का इनाम घोषित किया है.
मुखबिर सूचना की तसदीक की गई, जिसके बाद आरोपी का पता लगने पर उसकी घेराबंदी की गई. जिसके बाद पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया. जिसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास 4 जिलेटिन राॅड, विस्फोटक पदार्थ मिला है.