मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमीर बनने की चाहत में छोड़ी फौज की नौकरी, नकली नोट बनाने के धंधे में चढ़ा पुलिस के हत्थे - नकली नोट

अमीर बनने की चाहत में फौज की नौकरी छोड़ नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड फौजी को पुलिस के गिरफ्तार किया है. लोगों को दोगुने रूपये बना देने का झांसा देकर ठगी करता था.

police-arrested-mastermind-of-making-fake-notes
नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2019, 9:53 PM IST

श्योपुर। अमीर बनने की चाहत में फौज की नौकरी छोड़ नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के मास्टरमांइड फौजी को पुलिस के गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये गिरोह लोगों को दोगुने रूपये करने का लालच दिया करता था. इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को करीब सात महीने पहले ही पकड़ा था.

नकली नोट छापने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ आया मास्टरमाइंड पहले फौज में नौकरी करता था. जानकारी के मुताबिक, 31 मई को चिमलका गांव निवासी जोगिंदर सरदार ने मानपुर थाने में शिकायत की थी कि केशव पाठक, सुरजीत सरदार, साबिल खान, रामवीर उर्फ फौजी पंडित, देवभान सिकरवार, अजब सिंह, रघुराज गुर्जर और राजू धोबी उसके घर आए और कांच की एक प्लेट और केमिकल दिखाते हुए कहा कि, वो नोटों से नोट बना देते हैं. पीड़ित ने बताया कि इन ठगों ने उसे रुपए दोगुने करने का झांसा दिया और 55 हजार रुपए ठग लिए. इन 55 हजार रुपए के बदले एक लाख 10 हजार रुपए देने का झांसा दिया था.

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आठ आरोपियों को दबोच लिया था. लेकिन रामवीर उर्फ फौजी पंडित तब से फरार चल रहा था. जिस पर एसपी नगेन्द्र सिंह ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था.

अमीर बनने की चाह में छोड़ी थी फौज की नौकरी
मास्टर माइंड फौजी पंडित सीआरपीएफ का जवान था और आठ साल तक फौज में नौकरी की. लेकिन अमीर बनने की चाहत में फौज की नौकरी छोड़ दी. करीब 20 साल पहले फौज की नौकरी छोड़ कुछ ऐसे धंधे ढ़ढूने लगा, जिससे वो जल्द ही अमीर बन जाए फिर उसने नकली नोट बनाने का काम शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details