मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद - Madhopur and Bara

पुलिस ने बाइक चोरी कर राजस्थान में बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 16 बाइक बरामद की है.

Police arrested bike thieves
पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 2:11 AM IST

श्योपुर। जिले में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसी के तहत आज कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बैग चोरी की घटनाओं को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

  • राजस्थान में बेचते थे बाइक

आपको बता दें कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चुराई हुई 16 बाइक कोतवाली पुलिस ने बरामद की हैं. जिनकी कीमत 8 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया है कि श्योपुर जिले से चोरी हुई बाइक राजस्थान के माधोपुर और बारा जिले में बेचते थे. राजस्थान से चोरी कर श्योपुर जिले में बेचते थे.

चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी, 6 बाइक बरामद

  • 16 बाइक बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस टीम लगातार निगाह बनाए हुए थी. इसी के तहत आज कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के आधार पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया. इस दौरान दो शातिर बाइक चोर सुरजीत और रिंकू बेरवा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से चोरी की गई 16 बाइक भी बरामद की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details