श्योपुर। विजयपुर के रहवासियों ने सड़क की मांग की है. इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्थानीय लोगों ने विजयपुर एसडीएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सड़क बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.
'आठ दिनों के भीतर बनवाओ सड़क, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन' - administration
सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विजयपुर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सड़क नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
सड़क के लिए प्रशासन से गुहार
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सड़क नहीं होने से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए प्रशासन सड़क बनवा के दे.
लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आठ दिनों के भीतर सड़क बनवाकर दें, वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा.