मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयपुर तहसील परिसर में किया गया पौधरोपण, सहायक कलेक्टर रहे मौजूद - Plantation in Vijaypur Tehsil Campus

श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील परिसर में सहायक कलेक्टर और विजयपुर एसडीएम व अन्य अधिकारियों सहित आम नागरिकों द्वारा पौधा रोपण किया गया.

Sheopur
विजयपुर तहसील कार्यालय के बाहर मौजूद अधिकारी

By

Published : Jul 4, 2020, 4:19 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर में तहसील परिसर में शनिवार को पौधरोपण किया गया. इस दौरान सहायक कलेक्टर और विजयपुर एसडीएम पवार नवजीवन विजय ने विजयपुर तहसील परिसर में अधिकारी और आम नागरिकों के साथ पौधरोपण किया.

पौधारोपण करते अधिकारी

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए जरुरी है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम 5 पौधे आवश्यक रुप से लगाए और उनकी नियमित देखभाल करे, ऐसा करने से मन को शांति मिलेगी और वातावरण दूषित नहीं होगा, बीमारियां भी कम फैलेंगी और यह पौधे बडे़ होकर वृक्ष बनने पर लोगों को छाया व फल भी देंगे.

इस दौरान एसडीएम पवार ने न सिर्फ पौधे लगाए बल्कि उनकी देख-रेख करने का संकल्प भी लिया, साथ ही मौके पर मौजूद रहे अन्य अधिकारियों और आम नागरिकों से भी पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने की अपील भी की.

विजयपुर की नायब तहसीलदार रेखा कुशवाह ने बताया, विजयपुर तहसील परिसर में करीब 100 पौधे लगाए गए हैं, इस दौरान सहायक कलेक्टर पवार नवजीवन विजय, तहसीलदार अशोक गोवडिया, जनपद सीईओ बृम्हेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, तहसील कार्यालय के कर्मचारी, अभिभाषक गण और विजयपुर के स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे, जिन्होंने पौधरोपण कर पौधों की नियमित देखरेख की जिम्मेदारी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details