मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं की खुदाई में मिले हीरे जैसे टुकड़े, खनिज विभाग करेगा जांच - mp news

श्योपुर के विजयपुर में कुएं की खुदाई के दौरान हीरे जैसे कांच के समान टुकड़े मिले हैं. जिन्हें खनिज विभाग में जांच के लिए भिजवा दिया गया है.

Pieces such as diamonds found in the well's excavation
कुएं की खुदाई में मिले हीरे जैसे टुकड़े

By

Published : Mar 22, 2021, 5:20 PM IST

श्योपुर।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बाद अब विजयपुर में कुएं की खुदाई के दौरान हीरे निकलने का मामला सामने आया है. कुएं से निकले हीरे जैसे टुकड़ों को लोग ही नहीं बल्कि, प्रशासन के अधिकारी भी प्रारम्भिक जांच में हीरा ही समझ रहे हैं लेकिन, इसकी पुष्टि लैब में जांच के बाद ही हो सकेगी. इस वजह से इन हीरे जैसे टुकड़ों को प्रशासन ने खनिज विभाग को जांच के लिए भिजवा दिया है.

कुएं की खुदाई में मिले हीरे जैसे टुकड़े,
  • कुएं में खुदाई से हीरे जैसे टुकड़े निकलने लग गए

दरअसल, श्योपुर में विजयपुर के झार बड़ौदा गांव के पास खेतों में एक कुएं की खुदाई चल रही थी. जहां कुएं को गहरा करने के लिए खुदाई का काम कर रहे मजदूरों ने जैसे ही कुएं के भीतर काले पत्थरों के बीच में खुदाई शुरू की वैसे ही वहां हीरे के जैसे टुकड़े निकलने लग गए. जिन्हें देखकर मजदूर चौंक उठे और उन्होंने इस मामले की जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों को दी, जिन्होंने उन टुकड़ों को हूबहू हीरे के जैसा देखकर इसकी सूचना कलेक्टर को फोन करके दी. जिसके बाद कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विजयपुर तहसीलदार शिवराज मीणा को फोन करके मौका का मुआयना करने के लिए भेजा.

14.9 कैरेट के हीरे को नहीं मिले खरीददार, नीलामी समाप्त

  • चमकदार हीरे जैसे टुकड़ों को जांच के लिए लैब में भिजवा दिया गया

तहसीलदार मीणा ने जब उन टुकड़ों को देखा तो वह भी हैरत में पड़ गए. उन्होंने इन टुकड़ों को हीरे होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन हीरे की संभावना होने से भी इंकार नहीं किया है. तभी तो उन्होंने कुएं से निकले चमकदार हीरे जैसे टुकड़ों को जांच के लिए लैब में भिजवा दिया है. जहां जांच के बाद पता लग सकेगा कि कुएं से निकले हीरे जैसे टुकड़े वाकई में हीरे हैं या नहीं. इस बारे में झाड़ बड़ौदा गांव निवासी किसान दाताराम का कहना है कि कुएं से खुदाई के दौरान हीरो जैसे टुकड़े निकले हैं. उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी थी. जिसके बाद तहसीलदार ने उन्हें जांच के लिए भिजवाया है. विजयपुर तहसील दार शिवराज मीणा का कहना है कि झार बड़ौदा गांव में कुएं को गहरा करने के दौरान चमकीले कांच जैसे टुकड़े निकले हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भिजवाया जाएगा. जिसके बाद पता लग सकेगा कि, वह हीरे हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details