श्योपुर। अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के स्वागत में लगाए गए बैनर-पोस्टरों में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गायब दिखे. जिसे दिखकर पार्टी के नेता हेरान रह गए. मामला गरमाता उससे पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टरों पर दोनों मुख्य नेताओं का फोटो ऊपर से लगा दिया. जो शहर भर में चर्चा का विषय बना रहा.
केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए लगाए गए होर्डिंग्स में प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम का फोटो गायब, चर्चा का रहा विषय - पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए श्योपुर पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के लिए लगाए गए बैनर-पोस्टरों में बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो ना होने पर बैनर-पोस्टरों पर ऊपर से फोटो चिपकाए गए.
वहीं, पोस्टर से गायब दोनों के फोटो पर बोलते हुए बीजेपी नेता रामलखन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के आगमन पर जो होर्डिंग्स लगाए गए हैं. उनमें नये प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो बाद में चिपकाने की बात सामने आई है तो हम इस विषय पर जानकारी प्राप्त करेंगे. रामलखन सिंह ने कहा कि यदि पोस्टर के ऊपर से फोटो चिपकाया है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है.
वहीं पोस्टर पर फोटो को लेकर कांग्रेस ने तज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सत्ता गई है तब से बीजेपी में गुटबाजी और पुराने बैनर-पोस्टरों से काम चला रहे हैं.