श्योपुर। कोविड-19 के फैलते संक्रमण को रोकने प्रधानमंत्री ने देशभर में लॉकडाउन किया है. इसी लॉकडाउन में सावधानी बरतने के लिए पुलिस फोर्स 24 घंटे तैनात है. पुलिस फोर्स ऑनड्यूटी होने के कारण अपने घर परिवार से भी दूर और कुछ पुलिसकर्मी तो अपने परिवार के पास होकर भी दूर हैं. ऐसी ही एक तस्वीर श्योपुर के बड़ौदा SDOP की सामने आई है, जिसमें SDOP निरंजन अपने आवास के बाहर स्टूल हुए खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
बड़ौदा में पदस्थ SDOP निरंजन सिंह राजपूत लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण ज्यादा से ज्यादा समय घर के बाहर सड़क, कस्बे या फिर किसी गांव में ड्यूटी करते बीता रहे हैं, ऐसे में वे इस बात से अंजान नहीं है कोरोना का संक्रमण कितना खतरनाक है.