श्योपुर। शासकीय पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 2018-19 सत्र की छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सका है. जिसके चलते छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं. गुरुवार को सभी छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जल्द छात्रवृत्ति उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.
छात्रवृत्ति के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्र-छात्राएं, प्राचार्य ने आरोप को नकारा - Sloganeering in collectorate
शासकीय पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को 2018-19 सत्र की छात्रवृत्ति नहीं मिली.
कलेक्ट्रेट पहुंचकर की नारेबाजी
कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों के आरोप को नकारते हुए कहा कि सभी छात्रों की छात्रवृत्ति आ चुकी है. केवल 2010-19 के पंद्रह छात्रों की छात्रवृत्ति उनके आवेदन अधूरे होने के चलते नहीं मिल पाई है. जो आवेदन सुधार करने के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी.
Last Updated : Nov 24, 2019, 11:38 AM IST