श्योपुर। कराहल क्षेत्र में बाहरी लोगों ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किए जाने के विरोध में बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी के नेतृत्व में आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंपा.
विधायक ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आदिवासियों की जमीन मुक्त कराने की मांग की - People of tribal society
श्योपुर के कराहल क्षेत्र में बाहरी लोगों ने आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रखा है, विधायक ने कलेक्टर प्रतिभा पाल को ज्ञापन सौंप कर कब्जाधारियों से जमीन मुक्त कराने की मांग की.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते समय विधायक ने मांग कि कराहल क्षेत्र में एंटी माफिया अभियान को फिर से शुरू किया जाए और जिन बाहरी लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है. उनके चंगुल से सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाए.
विधायक का कहना है कि जो बाहर से आए हुए लोग आदिवासी लोगों को परेशान करते हैं और उनकी जमीन पर कब्जा कर जमे हुए हैं. जिनसे आदिवासी समाज के परिवार में भरण पोषण करने को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी जमीन वापस दिलाई जाए.