अतिक्रमण के खिलाफ सिख समाज लामबंद, कलेक्ट्रेट पहुंचकर की जमकर नारेबाजी
प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ सिख समाज के लोगों ने कराहल के तहसीलदार और एसडीएम पर उनके समाज को टारगेट कर परेशान करने के आरोप लगाते हुए संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसके थोड़ी देर बाद ही अदिवासी समाज के लोगों ने मुकेश मल्होत्रा दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री के नेतृत्व में एसडीएम रुपेश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा.
अदिवासी समाज के लोगों ने दिया SDM को ज्ञापन
श्योपुर। प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में लामबंद हुए सिख समाज के लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया. साथ ही कार्रवाई करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसके कुछ देर बाद ही अदिवासी समाज के लोगों ने मुकेश मल्होत्रा दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री के नेतृत्व में एसडीएम रुपेश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा हैं.