मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनाज की चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा गया चोर, किया गया पुलिस के हवाले - Vijaypur News

श्योपुर के विजयपुर में गंज मोहल्ला में दो दिन से लगातार एक घर से गेहूं की चोरी करने वाले चोर को घर के लोगों और वार्डवासियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया है, और पुलिस के हवाले कर दिया है.

sheopur
sheopur

By

Published : Aug 25, 2020, 3:24 PM IST

श्योपुर। विजयपुर के गंज मोहल्ला में दो दिन से लगातार गेहूं चोरी कर रहे चोर को मकान मालिक व वार्डवासियों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोर ने जिनके घर से गेहूं चोरी की, उन्होंने एफआईआर के लिए थाने में आवेदन भी दिया है. वार्ड क्रं- 8 थाना रोड गंज मोहल्ला में रहने वाले श्यामसुंदर त्रिवेदी और कल्ला त्रिवेदी के घर से चोर गेहूं चोरी कर रहा था, तभी उन्होंने चोर को पकड़ लिया.

थाना रोड गंज मोहल्ला में रहने वाले श्यामसुंदर त्रिवेदी और कल्ला त्रिवेदी ने बताया कि, शनिवार को कल्ला त्रिवेदी के मकान का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर गेहूं चोरी कर ले गया. वहीं चोर फिर से कल्ला के मकान में गेहूं चोरी करने आया, तो कल्ला त्रिवेदी ने उसे पकड़ लिया.

चोर श्यामसुंदर के मकान में रहने वाले किरायदार के ताले तोड़ चुका है, लेकिन वहां चोरी नहीं कर सका. चोर सूरज पुत्र फज्जू रजक, निवासी गांधी चौक, किला रोड का रहने वाला बताया जा है. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details