मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालवा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश, पार्वती नदी उफान पर

मालवा क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते श्योपुर जिले में भी पार्वती नदी उफान पर है. जिसके चलते इलाके का राजस्थान से संपर्क टूट गया है. वहीं कई गांव जल मग्न हो गए हैं.

Parvati river in spate due to incessant rains in Malwa region
मालवा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश

By

Published : Aug 23, 2020, 8:51 AM IST

श्योपुर।मालवा क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि श्योपुर को राजस्थान के कोटा और खातौली सहित अन्य शहरों से जोड़ने के लिए बनाया गया पुल भी जमग्न हो गया है. जिससे राजस्थान के तमाम शहरों से श्योपुर का सम्पर्क टूट गया है.


बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 5 बजे नदी में उफान आने के बाद से राजस्थान की ओर आने-जाने सभी वाहनों के पहिए नदियों के दोनों किनारों पर थम गए हैं. दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें और भी लंबी होती जा रही हैं. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे फिलहाल कोटा रूट पर आवागमन शुरू हो पाना सम्भव नहीं है. उफान की वजह से सुंडी गांव भी टापू बन गया है. गांव के सैकड़ों लोग गांव में फंस गए हैं. फिलहाल ग्रामीणों को किसी तरह का जोखिम नहीं है, लेकिन नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ता है, तो प्रशासन को ग्रामीणों को रेस्क्यू करवाना पड़ सकता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके के लिए बाढ़ राहत दल रवाना हो गया है.

गौरतलब है कि श्योपुर को राजस्थान के कोटा, खातौली सहित अन्य शहरों से जोड़ने के लिए नदी के ऊपर बने पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से जरा सी बारिश होते ही यह पुल डूब जाता है. जिससे बारिश के दिनों में ज्यादातर दिनों इस रूट पर आवागमन बंद हो जाता है. जिसके चलते जिलेवासी लंबे समय से ऊंचा पुल बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details