मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद उफान पर पार्वती नदी, श्योपुर का राजस्थान से संपर्क टूटा - उफान पर पार्वती नदी

लगातार हो रही बारिश के बाद पार्वती नदी उफान पर है. जिससे श्योपुर का राजस्थान के कोटा, बारां, मांगरोल और खातौली सहित अन्य कई शहरों से संपर्क टूट गया है. नदी के दोनो किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Parvati river overflow
उफान पर पार्वती नदी

By

Published : Aug 30, 2020, 10:01 PM IST

श्योपुर। रविवार को एमपी-राजस्थान बॉर्डर की पार्वती नदी में एक बार फिर से उफान बढ़ गया है. जिससे श्योपुर का राजस्थान के कोटा, बारां, मांगरोल और खातौली सहित अन्य कई शहरों से संपर्क टूट गया है. नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई है.

भारी बारिश के बाद उफान पर पार्वती नदी

शाम से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार बारिश के सीजन में अब तक पार्वती नदी में दूसरी बार उफान आया है. जिसकी वजह से राजस्थान की ओर से आने-जाने वाले सभी वाहनों के पहिए नदियों के दोनों किनारों पर थम गए हैं.

दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं. नदी का जलस्तर कम होने की बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे राजस्थान के कोटा, बारां सहित अन्य रूटों पर आवागमन शुरू कब तक होगा कहना मुश्किल है. इसके साथ जिले का सुंडी गांव भी एक बार फिर से टापू बन गया है. गांव के सैकड़ों लोग हर बार की तरह इस बार भी गांव में फंस गए हैं. मौके पर बाढ़ राहत दल को तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details