श्योपुर। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कई प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है, कहीं गाने गाकर पुलिस घर से न निकलने की अपील कर रही है तो कहीं कोरोना वायरस का छायाचित्र सड़कों पर बनाकर घर से न निकलने की अपील कर रही है, जिले के पेंटर भी इसी तरह शहर के हर चौराहे पर कोरोना वायरस की पेंटिंग बनाकर घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
चित्रकार ने की पेंटिंग के जरिए घरों में रहने की अनोखी अपील - जागरूकता अभियान
पेंटर ने सुरक्षित शारीरिक दूरी के पालन के लिए अनूठी अपील की है, शहर के प्रसिद्ध पेंटर शहर भर में रंग-बिरंगे शब्दों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए घरों में रहने की अपील की है.
जिले के पाली रोड से लेकर शिवपुरी बाइपास और जय स्तंभ चौक पर पेंटर ने सुरक्षित शारीरिक दूरी के पालन के लिए अनूठी अपील की है, शहर के प्रसिद्ध पेंटर शहर भर में रंग-बिरंगे शब्दों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए घरों में रहने की अपील की है.
इसमें कोरोना वायरस का चित्र बनाकर उसके ऊपर लिखा गया है, एक दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाए रखें, इसके नीचे लिखा गया है, कोरोना से बचना है तो घर में रहें. पेंटर द्वारा बनाए गए कोरोना वायरस की पेंटिंग शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, साथ ही पेंटिंग सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है.