मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने की कुल्हाड़ी मारकर अपने ही भाई की हत्या - विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

कहते हैं कि भाई-भाई का रिश्ता बहुत मजबूती और एक-दूसरे को ताकत देने वाला होता है लेकिन श्योपुर में एक भाई ने भाई की ही जान ले ली.

Cousin murdered brother
चचेरे भाई ने की भाई की हत्या

By

Published : Apr 1, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 3:23 PM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर मोहनपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने अपने ही भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घर को लेकर लंबे समय से दो भाइयों में विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने भाई की ही जान ले ली.

चचेरे भाई ने की भाई की हत्या

थाना प्रभारी ने बताया कि इन भाइयों में घर को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था, तो वहीं आरोपी रघुवीर ने अपने बेटों लवकुश, सुनील और अपनी पत्नी भगवती के साथ घर पर पहुंचकर उसे ढहाने लगे. तो वहीं मृतक वेद प्रकाश ने पहले समझाने की कोशिश की लेकिन, विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद गांव वालों को पता चला तो गांव वाले ने गसबानी थाने में पुलिस को सूचना दी और मृतक को विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाए तो डॉक्टर ने अस्पताल में मृतक घोषित कर दिया.

Last Updated : Apr 1, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details