श्योपुर। गसवानी थाना क्षेत्र के स्थित एक व्यक्ति को बीड़ी ना देना महंगा पड़ गया. बड़ौदा गांव में पड़ोसी ने बीड़ी देने से मना किया तो दूसरे पड़ोसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
श्योपुर में सरेआम हत्या, बीड़ी देने से मना करने पर पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट - श्योपुर बीड़ी ना देने पर हत्या
श्योपुर में गसवानी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को बीड़ी ना देना महंगा पड़ गया. पड़ोसी ने बीड़ी देने से मना किया, तो दूसरे पड़ोसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
![श्योपुर में सरेआम हत्या, बीड़ी देने से मना करने पर पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट Sheopur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9508551-thumbnail-3x2-sheo.jpg)
फदौली आदिवासी लोहरे उम्र 49 ने कदमू आदिवासी उम्र 40 से बीड़ी मांगी, लेकिन कदमू ने फदौली को बीड़ी देने से मना कर दिया, जो कि विवाद का कारण बन बैठा. दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और ये हाथापाई इतनी बढ़ गयी कि, फदौली आदिवासी ने कदमू के सिर में लोहे का सरिया मार दिया. जिससे कदमू को गंभीर चोट आई.
घायल कदमू को विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक कदमू अपने घर के पास ही बैठा था, उसका पड़ोसी फदौली और बंटी दोनों आए और बीड़ी मांगने लगे. कदमू ने मना किया तो दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी. जिसके बाद कदमू को सरिया उसके सिर पर मारा. कदमू की मौत हो गई.