मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, एक की मौत, दो घायल - श्योपुर पुलिस

श्योपुर में गोरस के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक फिसल गई. रफ्तार इतनी तेज थी, कि गिरने के बाद बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई. जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई

District Hospital
जिला अस्पताल

By

Published : Nov 7, 2020, 2:03 PM IST

श्योपुर। गोरस के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक फिसल गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि गिरने के बाद बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई. जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है.

सड़क हादसा

मामला श्योपुर के करहल थाना क्षेत्र का है, जहां बरेटा बाबा से बेटे का मुंडन कराकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन शख्स का एक्सीडेंट हो गया. श्योपुर शिवपुरी हाईवे पर गोरस के पास बनी ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. घटना में बाइक चालक विजय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अजय और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एएसआई रामनिवास नागर का कहना है कि देर रात मालदा का एक परिवार अपने बच्चे का मुंडन कराकर कराल से अपने गांव मालदा लौट रहा था. परिवार के कुछ सदस्य ऑटो से घर लौटे, लेकिन बाइक पर सवार 3 लोग हादसे का शिकार हो गए, मृतक का शव पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक जांच में जो भी निकलकर आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details