श्योपुर। जिले के सेंट पाइस स्कूल में ऑनलाइन क्लास में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कक्षा के दौरान अश्लील वीडियो ऑडियो चलाकर घृणित कार्य किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर एनएसयूआई छात्र संगठन के छात्रों ने कोतवाली थाना प्रभारी रमेश पांडे को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र संगठन ने बताया कि शहर के सेंट प्राइस स्कूल में ऑनलाइन क्लास ली जा रही है, जिसमें ऑनलाइन पोर्टल पर अश्लील वीडियो ऑडियो चलाकर भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं.
प्राइवेट स्कूल के पोर्टल पर दिखाई जा रही थी अश्लील वीडियो, NSUI ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - सेंट प्राइस स्कूल श्योपुर
कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन क्लासे चल रही है. लेकिन श्योपुर जिले के सेंट प्राइस स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील वीडियो ऑडियो चलाकर भद्दे कमेंट करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
प्राइवेट स्कूल के पोर्टल पर दिखाई जा रही अश्लील वीडियो
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इसे बेहद निंदनीय घटना बताया है. छात्रों ने कहा है कि स्कूल में इस तरीके की ऑडियो या वीडियो चलाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना यह एनएसयूआई संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा.