श्योपुर।रविवार की सुबह कूनो नेशनल पार्क से निकलकर ओबान चीता दो दिनों से रिहायशी इलाके में घूम रहा है. एक दिन पहले विजयपुर के झाड़ और बड़ौदा गांव के इलाके में पहुंच गया था तो वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग एवं वर्ल्ड लाइफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी. ओवन एक किसान के खेत पर लेटा हुआ था. वर्ल्ड लाइफ की टीम व वन विभाग की टीम ने ओबान चीते को देखने के बाद कूनो नेशनल पार्क की ओर ले जाने का प्रयास किया और प्रयास असफल रहा फिर ओबान चीता अपनी मर्जी से कूनो नेशनल पार्क में रविवार को 6:00 से 7:00 के बीच में पहुंचा और दूसरे दिन सोमवार की सुबह ओबान चीता कूनो नेशनल पार्क से निकलकर कुंवारी नदी में पानी पीता हुआ नजर आया. कूनो नेशनल पार्क की सीमा के बाहर होने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ओबान चिता कूनो नेशनल पार्क के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करता दिखाई दे रहा है.
चीता नहीं पहुंचाता लोगों को नुकसान: डीएफओ प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बफर का एरिया है जो एनिमल को यह नहीं पता होता है कि नेशनल पार्क की सीमा कहां तक है, कहां तक नहीं है. वहां और गांव जंगल भी लगे हुए होते हैं तो स्वाभाविक है कि वह वहां आसपास के क्षेत्र में निकले हों लेकिन किसी भी आदमी को एनिमल नुकसान नहीं पहुंचाता है और अपना सेफ जोन देखकर वह वहां से निकल जाता है. जिस गांव में ओबान चीता गया था उस गांव के बाद में फिर कनेक्टिविटी में दूसरे जंगल थे तो स्वाभाविक है की चीते को ओपन में छोड़ा हुआ है तो आसपास के इलाकों में घूमता है इसमें कोई बात नहीं है.