श्योपुर। दूसरों को बाग बगीचे लगवाकर आत्मनिर्भर बनाने का सपना दिखाने वाले NRLM के अधिकारी अपने कार्यालय के पौधों की देखरेख भी नहीं कर पा रहे हैं. जिला मुख्यालय कार्यालय में लगे कई पौधे सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि, जब NRLM विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय के पौधों की देखभाल नहीं कर सकते, तो जिले भर में उनके विभाग द्वारा लगाए जा रहे बाग बगीचे की देखभाल वह क्या करेंगे.
श्योपुरः NRLM विभाग की नर्सरी का बुरा हाल, सूखने की कगार पर पौधे - Sheopur News
दूसरों को बाग बगीचे लगवाकर आत्मनिर्भर बनाने का सपना दिखाने वाले NRLM के अधिकारी अपने कार्यालय के पौधों की देखरेख भी नहीं कर पा रहे हैं. जिला मुख्यालय कार्यालय में लगे कई पौधे सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं.
एनआरएलएम विभाग की नर्सरी
जिला मुख्यालय पर बनी हुई NRLM विभाग की नर्सरी में सैकड़ों की तादाद में अमरूद और आम जैसी कई अन्य पौधे भी सूख रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार इसकी और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किस तरीके से विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं.
इस मामले में डीपीओ सोहन कृष्ण मुदगल का कहना है कि, 'हमारे यहां कोई पेड़ पौधे नहीं सूख रहे हैं. सर्दी का मौसम आया है, इसलिए पेड़ों के पत्ते गिर गए हैं. फिर से नए पत्ते आ जाएंगे. सूखने की कोई बात नहीं है'.