मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल अधिकारी पर लोगों से मारपीट का आरोप, तहसीलदार ने दिए जांच के आरोप - hunger strike in quarantine center

श्योपुर जिले के ओछापुरा कस्बे के क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे लोगों ने नोडल अधिकारी महेश सिंह तोमर पर मारपीट का आरोप लगाया है.

alligation on Nodal officer of quarantine center for  assaulting people in sheopur
क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल अधिकारी पर लोगों से मारपीट का आरोप

By

Published : May 16, 2020, 10:16 PM IST

श्योपुर। जिले के ओछापुरा कस्बे के क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे लोगों ने नोडल अधिकारी महेश सिंह तोमर पर मारपीट का आरोप लगाया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि महेश सिंह ने उन्हें न सिर्फ लाठी-डंडों से पिटवाया और उठक-बैठक लगवाई बल्कि घुटनों के बल ग्राउंड में 8 से 10 चक्कर लगवाए. जिसके विरोध में सभी लोगों ने बुधवार की सुबह से भूख हडताल शुरू कर दी. जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे वीरपुर तहसीलदार वीरसिंह आवासिया ने उन्हें समझाइश देकर भूख हडताल खत्म करवाई. इसके बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल अधिकारी पर लोगों से मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम करीब सवा 6 बजे वीरपुर तहसीलदार के कहने पर पुरा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक गोपाल शर्मा और सरपंच जमुना प्रसाद मिश्रा ने बीते 9 दिनों से क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए उनके घर भेज दिया. जिसके चलते क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल अधिकारी तोमर ने घर पहुंचे लोगों को वापस क्वॉरेंटाइन केंद्र में बुला लिया और उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. इसके साथ ही उन्होंने लोगों की लाठी-डंडे से पिटाई की. जिसके निशान लोगों के शरीर पर देखे गए हैं. नोडल अधिकारी का मन इतने से ही नहीं भरा तो उन्होंने लोगों को उठक-बैठक करवाई और घुटनों के बल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर के चक्कर लगवाए.

मामले की जानकारी जब पुरा ग्राम पंचायत के सरपंच और रोजगार सहायक को मिली तो उन्होंने मामले की शिकायत वीरपुर तहसीलदार से कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लोगों को समझाइश देकर उनका अनशन खत्म कराया. वहीं सभी के बयान दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details